जमशेदपुर।

बर्मामाईंस थाना क्षेत्र मे देर रात रेलवे ठेकेदार विजय पाण्डेय की गोली मार कर हत्या कर दी गई।उन्हे बार्मामाईंस थाना क्षेत्र के केरला पब्लिक स्कूल के पास बेहोशी हालत पड़े मिले थे ।उन्हे उठाकर जहॉब टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया जहां जांच के दौरान पता चला कि उन्हे किसी ने गोली मारी है ।वही डाक्टरो ने उन्हे मृत घोषित कर दिया ।फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया हैं।
इस संबध मे एस एस पी ए बी होमकर ने बताया कि विजय पाण्डेय अपने हीरो होण्डा मोटर साईकिल से बर्मामाईंस थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मीनगर अपने आवास को जा रहे थे। केरला पब्लिक स्कूल के पास लोगो ने गिरा पडा उन्हे देखा.उन्हे उठाकर टाटा मुख्य अस्पताल लाया गया ।जहां डाक्टरो ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।गोली किसने मारी कहां मारी गई पुलिस जांच की जा रही है पुलिस सारे मामले का खुलासा जल्द कर देगी।
वही परिवार वाले ने बताया कि दो दिन पूर्व मोटर साईकिल पर सवार हो दो लड़को ने आकर घर पर धमकी दे कर गया था ।पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई थी लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नही लिया।