
जमशेदपुर।
बुधवार को साकची थाना गेट के समीप एक टेपों चालक के सर्मथन कॉग्रेसियो ने जमकर बवाल काटा। इस दौरान कॉग्रेसियो ने साकची थाना के सामने सड़क जाम कर घरने पर बैठ गए। वही कॉग्रेसियो जब अनियत्रित हो गए तो उन्हे खदड़ने के लिए पुलिस को बल्का प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान जिला अध्यक्ष विजय खां सहित कई कॉग्रेसी घायल हो गए। सभी इलाज के लिए जमशेदपुर के एम जी एम अस्पताल लाया गया। वही स्थिती गंभीर होने पर जिला अध्यक्ष को टाटा मुख्य अस्पताल में रेफर कर दिया। वही इस घटना के बाद साकची थाना में काफी संख्या में पुलिस बल बुला लिए गए।

दरअसल कपाली के रहने वाले मोहम्मद जिशान अली का मंगलवार को साकची में टेम्पो पकड़ा गया। टेम्पो छोड़ने के एवज मे जिशान से करीब पचास हजार रुपए की मांग की जाने लगी।वही टेम्पो ने उतने पैसे देने से इनकार कर दिया। उसकी टेम्पो को ट्रॉफिक पुलिस वाले ने छोड़ने से इनकार कर दिया। आज इसी बात से नाराज होकर टेम्पो चालक ने अपने पत्नि सहित चार बच्चो को लेकर साकची गोलचक्कर में आत्मदाह करने पहुंचा। जैसे ही उसने अपने पुरे परिवार के शरीर मे किरासन डाल कर आग लगाने की कोशीश की । उसी वक्त साकची गोलचक्कर के पास घरना दे रहे कॉग्रेसियो ने उन्हे ऐसा करने से रोका। और इस टेम्पो चालक के समर्थन मे सभी कॉग्रेसी साकची थाना पहुंचे। और सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान पुलिस के खिलाफ नारे बाजी लगाने लगे। उसके बाद कुछ कॉग्रेसियो को थाना में बुलाया गया। इसी बीच किसी ने भीड़ से पत्थर चला दिया। जिससे वहा मौजुद एक सिपाही को लग गया। उसके बाद वहां मौजुद कॉग्रेसियो पर पुलिस के जवानो ने जमकर लाठी चलाई। इस लाठी चार्ज में कई कॉग्रेसियो को चोट लगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ रवि झा