जमशेदपुऱ।
आस्था का महा पर्व छठ पुजा के पुर्व जेवीएम केन्द्रीय महासचिव अभय सिंह एवं महानगर अध्यक्ष बबूआ सिंह बारीडीह अंतर्गत सिद्धू कांहू छट घाट,भोजपुर कॉलोनी छठ घाट,जिला स्कूल छठ घाट, लोहिया पथ छठ घाट का निरिक्षण किया गया ।
इस संबंध में जेवीएम केन्द्रीय महासचिव अभय सिंह ने कहा कि भोजन कॉलोनी एवं सिद्धू कांहू छठ घाठ के समीप पुरे शहर का कचरा फेंका जाता है जिससे स्वर्ण रेखा नदी की पानी दूषित हो रही है और उसी दूषित पानी को मोहरदा जलापूर्ति योजना के द्वारा घरो मे सप्लाई की जा रही है जो तरह तरह की बीमारियो का जड़ है जो काफी खतरनाक एवं चिन्ताजनक है।
उन्होंने कहा कि एक तरफ केन्द्र एवं राज्य सरकार स्वच्छता अभियान के नाम पर अरबो रूपये खर्च कर रही है और दूसरी तरफ स्वर्ण रेखा नदी को दूषित किया जा रहा है कचरा के अम्बार के कारण भोजपुर कॉलोनी एवं सिद्धू कांहू बस्ती मे मलेरिया, डेंगू जैसे खतरनाक बीमारी की संख्या काफी बढ़ी है जो दुखद है । मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र मे आस्था का महा पर्व छठ पूजा के पुर्व छठ घाटो मे पुरे शहर का गंदगी का अम्बार दुर्भाग्यपूर्ण है ।
बबुआ सिंह ने कहा जेवीएम केन्द्रीय महासचिव अभय सिंह के प्रयास एवं दिशा-निर्देश पर जेवीएम जमशेदपुर महानगर जेसीबी मशीन एवं मजदूरो के द्वारा छठ घाठ के साफ-सफाई का काम 23 अक्टूबर से प्रारंभ कर देगा ।
छठ घाट के निरीक्षण मे मुख्य रूप जेवीएम केन्द्रीय महासचिव अभय सिंह, महानगर अध्यक्ष बबूआ सिंह, उपाध्यक्ष विद्युत साव, बारीडीह मंडल अध्यक्ष गुड्डू सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुमीत श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार,अजित सिंह, गिरीधारी सिंह, सुमीत शर्मा, बिपिन कुमार ,नरेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे ।
Comments are closed.