जमशेदपुर।
Voluntary Blood Donors Association , Jharkhand (VBDA) के द्वारा माइकल जॉन ऑडिटोरियम , बिष्टुपुर में 29 वा स्थापना दिवस हर्सौल्लास के साथ मनाया गया I कार्यक्रम की शुरूवात “हमको मन की शक्ति देना” प्रार्थना से शुरू हुई , तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशिस्ट अतिथियों को मंच पर बुलाया गया एवं शंख ध्वनि बजायी गयीI स्वागत भासन चेयरमैन श्री बेली बोधन्वाला दवारा दिया गया ,इसके बाद मुख्य अतिथि श्रीमती रूचि नरेन्द्रन एवं सभी अतिथयों के दवारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया एवं फूल गुलदस्ता भेंट की गयी I महासचिव श्री प्रदीप घोषाल दवारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया श्री घोषाल ने बताया की गत वर्ष 2016-2017 में VBDA के मार्गदर्शन में कूल 281 रक्त दान शिविरों का आयोजन किया गया जिसमे कूल 23,614 यूनिट रक्त संग्रह किया गया एवं 109 प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया गया जिसमे करीब 14,239 स्वयं सेवकों को प्रशिक्षण दिया गया है इसके के बाद 2016-2017 में आयोजित 281 रक्त दान शिविर आयोजकों को मुख्य अतिथि एवं अतिथियों के दवारा सम्मानित किया गया , इस कार्यक्रम को सफल बनाने में चेयरमैन श्री बेली बोधन्वाला , अध्यक्ष श्री सुनील मुख़र्जी, महासचिव श्री प्रदीप घोषाल, कोसाध्यक्ष फणीन्द्र नाथ महतो , श्री एस०के सिंह , श्री आशीष मजुमदार , श्रीमती गौरी मुख़र्जी , कृष्णा मजुमदार , रुमा दास एवं सभी सक्रिय सदस्यों का योगदान रहा I अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री एसoके सिंह के दवारा दिया गया I
Comments are closed.