जमशेदपुर।
मंत्री सरयू राय ने कहा है कि -टाटा एनएच 33 के निर्माण में विलंब दुर्भाग्यपूर्ण है। ठेकेदार की मनमानी के कारण यह भुतहा प्रोजेक्ट बन गया है। हमलोगों ने पूर्व में इसके लिये जमशेदपुर से रांची तक बड़ा आन्दोलन किया है। हमपर एनएच ने मुकदमा भी किया है। केंद्र सरकार बदलने के बाद काफी काम हुआ है। दो तिहाई सड़क बन गयी है। 80 फ़ीसदी पुल-पुलिया बन गये हैं। काम में फिर ढिलाई होने पर माननीय उच्च न्यायालय ने संज्ञान लिया है। फिलहाल सबसे बड़ी समस्या है बरसात के बाद सड़क के जर्जर हो चुके हिस्सों की मरम्मत कर उसे चलने योग्य बनाने की। उन्होने कहा कि क़ायदे से यह काम सड़क बनाने वाले ठेकेदार को करना है पर वह नहीं कर रहा है। श्री राय ने कहा कि भारत सरकार के पथ परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने हमारे अनुरोध पर निर्देश दिया है कि सड़क मरम्मत का काम फ़िलहाल भारत सरकार का नेशनल हाइवे अथॉरिटी अपने ख़र्च पर कर दे, बाद में इसका हिसाब ठेकेदार से होगा। श्री राय ने कहा है कि केन्द्रीय मंत्री के निर्देशानुसार अथॉरिटी ने इसके लिये निविदा निष्पादन की प्रक्रिया आरम्भ कर दिया है शीघ्र निर्माण शुरु होगा।
उन्होने अपने विधानसभा क्षेत्र की जिक्र करते हुए कहा कि मानगो की जनता में सड़क की दुर्दशा को लेकर आक्रोश है. विभिन्न प्रकार से आक्रोश व्यक्त करना जायज़ है।पर मैं यहां की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि गडकरी जी के निर्देशानुसार एनएच 33 की मरम्मत का काम शीघ्र आरम्भ होगा।
Comments are closed.