जमशेदपुर।
एन.एच.33 एम जी एम थाना क्षेत्र के बेलाजुड़ी के पास अज्ञात वाहन और स्कूटी की टक्कर होने से एक बच्चा से सहित दो लोगो की मौत हो गई। वही इस दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को ईलाज के लिए जमशेदपुर केएम जी एम अस्पताल ले जाया गया है। वही मृतक की पहचान बाप और बेटा के रुप में की गई है। वह जादुगोड़ा थाना क्षेत्र के भांगिया गांव के रहने वाले मंगल कर्मकार(30) और आशीम कर्मकार(3) के रुप में की गई है। वही घायलों में मृतका का साला दुर्गा कर्मकार(20) ,बेटी लखी कर्मकार (10) और शिवचरण कर्मकार(06) है।
इस सबंध में एम जी एम थाना मे पदस्थापित शिव नारयण झा ने बताया कि मंगल कर्मकार स्कुटी पर सवार हो कर अपने ससुराल एम जी एम थाना क्षेत्र स्थित भांगाबाध से अपने गांव जादुगोड़ा के भांगिया गांव जा रहे थे।उन्होने कहा कि उस स्कुटी मे तीन बच्चे सहित पांच लोग सवार थे। एन एच -33 के बेलाझुड़ी के पास अज्ञात वाहन ने उनकी स्कुटी को अपने चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना मे घटनास्थल पर ही आशीम कर्मकार की मौत हो गई। वही एम जी एम ले जाने के क्रम में मंगलकर्मकार की मौत हो गई। वही पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होने कहा कि घायलो को एम जी एम अस्पताल मे भर्ती करा दिया गया है।जहां उनकी स्थिती खतरे से बाहर है।
Comments are closed.