जमशेदपुर।
अभय सिंह के नेतृत्व मे बारीड़िह बस्ती के जिला स्कूल मैदान छठ घाट, भोजपुर कालोनी छठ घाट, लोहिया पथ छठ घाट में jcb मशीन एवं कार्यकर्ताओ द्वारा साफ सफाई अभियान चलाया गया.. साथ ही तीन दिनों तक यह अभियान चलता रहेगा.. छठ घाटों में नदी तक जाने के लिए सड़को को समतल किया गया.. आनेवाले रास्तों को मरम्मत किया गया.. लोक आस्था के इस महान पर्व में सभी लोंग जुटे रहे.. अभय सिंह ने जिला प्रशासन से माँग की कि भोजपुर कालोनी छठ घाट जानेवाली मार्ग को अविलंब ध्यान देंने की आवश्यकता है.. अन्यथा भयंकर हादसे हो सकते हैं.. यह मार्ग में प्रत्येक वर्ष अत्यंत भीड़ होती है.. जो नदी घाट तक जाती है.. यहाँ पक्की कलवर्त टूट गया है.. जो हादसे को निमंत्रण दे रहा है… आज के इस कार्यक्रम में जटाशंकर पांडे, गुड्डू सिंह, गिरधारी सिंह, विद्युत साव, अभिषेक कुमार, सुमित श्रीवास्तव, सुमित शर्मा, नरेश अग्रवाल, सबूर दास, चंदन जैसवाल, सोनू कुमार, सहित स्थानीय लोंग शामिल थे
Comments are closed.