जमशेदपुर-IRTC का नया स्लोगन NO BILL THE FOOD IS FREE

81
AD POST

जमशेदपुर।
अगर आप ट्रेनो मे आई आर टी सी के द्वारा संचालित किसी भी कैटिन या ट्रेनो के पेट्रीकार से खाना खाते है। और अगर खाना खाने के बाद वह बिल नही देता है तो आप उस खाना को पमैट करने की जरुरत नही है। इस सबंध मे आई आर टी सी के द्वारा एक आध्यादेश जारी कर दिया गया है। जिसे आई आर टी सी ने अपने द्वरा संचालित सभी स्टेशनो मे चल रहे रेस्तारा के साथ साथ ट्रेनो मे चलने वाले पेट्री कार के लिए जारी कर दिया है। इस सबंध में रेलवे बोर्ड के द्वारा 26 मार्च 2018 आई आर टी सी को एक पत्र जारी किया गया था। उसी आलोक में आई आर टी सी ने य़ह फैसला लिया है।

AD POST

इस सबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी संजय घोष ने बताया कि रेलवे के कई दिनो से शिकायत मिल रही थी कि आई आर टी सी के द्वारा संचालित कैंटिनो के अलावा पेट्रीकार में खाने पीने वाले समानो की मनचाहा कीमत उनके कर्मचारियो के द्वारा वसुला जाता है। जब इसका विरोध किया जाता है तो मारपीट तक की घटना हो जाती है। उसी रेलवे ने यह फैसला लिया कि अगर किसी भी खाने पीने की समान की बिल अगर कोई कर्मचारी नही देता है तो उसका पमैट करने की जरुरत नही है। यह फैसला पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से किया गया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More