जमशेदपुर।
अगर आप ट्रेनो मे आई आर टी सी के द्वारा संचालित किसी भी कैटिन या ट्रेनो के पेट्रीकार से खाना खाते है। और अगर खाना खाने के बाद वह बिल नही देता है तो आप उस खाना को पमैट करने की जरुरत नही है। इस सबंध मे आई आर टी सी के द्वारा एक आध्यादेश जारी कर दिया गया है। जिसे आई आर टी सी ने अपने द्वरा संचालित सभी स्टेशनो मे चल रहे रेस्तारा के साथ साथ ट्रेनो मे चलने वाले पेट्री कार के लिए जारी कर दिया है। इस सबंध में रेलवे बोर्ड के द्वारा 26 मार्च 2018 आई आर टी सी को एक पत्र जारी किया गया था। उसी आलोक में आई आर टी सी ने य़ह फैसला लिया है।
इस सबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी संजय घोष ने बताया कि रेलवे के कई दिनो से शिकायत मिल रही थी कि आई आर टी सी के द्वारा संचालित कैंटिनो के अलावा पेट्रीकार में खाने पीने वाले समानो की मनचाहा कीमत उनके कर्मचारियो के द्वारा वसुला जाता है। जब इसका विरोध किया जाता है तो मारपीट तक की घटना हो जाती है। उसी रेलवे ने यह फैसला लिया कि अगर किसी भी खाने पीने की समान की बिल अगर कोई कर्मचारी नही देता है तो उसका पमैट करने की जरुरत नही है। यह फैसला पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से किया गया है।
Comments are closed.