जमशेदपुर।
सासंद विधुत वरण महतो ने सोमवार को राची जाकर मुख्य मंत्री रघुवर दास से मुलाकात की। इस दौरान उन्होने जुगसलाई ओवर ब्रिज , एयरपोर्ट , UCL के लम्बित वेतन भुगतान , भुईयांसिनान सड़क, डुमरीया से लायलम घाटी सड़क एवं जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के कोई समस्याओं का आवगत कराते हुए।
Comments are closed.