अमीत मिश्रा,जमशेदपुर


जिला पुलिस ने 88 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार,किया ।पुलिस के अनुसार पकङे गए गांजा की कीमत बाजार में दस लाख रुपया की होगी।
इस सर्दभ मे एसएसपी अमोल बी होमकर ने बताया कि पुलिस को सुचना मिली थी कि मानगो से नौशाद नामक व्यक्ति अपने पिता के साथ मिलकर ओङीसा से गांजा मांगाकर , जमशेदपुर के बाजार के अलावा बिहार के कई स्थानो में गांजा की खऱीद – बिक्री करता हैं।उसी आधार पुलिस डी एस पी विरेन्द्र यादव के नेतृत्व मे टीमं बनाई गई। और एस डी ओ के निर्देश पर मानगो एनएएसी के पदाधिकारी संतोष महतो के दंडाधिकारी बनाकर मानगो के जवाहरनगर के नौशाद के आवास में छापामारी की गई, छापामारी के दौरान नौशाद के आवास से 88 किलो गांजा जब्त किया गया।जिसकी बाजार में कीमत लगभग 10 लाख रुपया होगी।एस एस पी ने कहा कि नौशाद को गांजा ओङीसा से सुमो के माध्यम से राहुल नाम के व्यक्ति द्वारा मुहैया कराया गया। वही पुलिस के छापामारी के दौरान नौशाद के पिता भागने में सफल रहे। वही पुलिस गिरोह के मुख्य सरगना को पकङने के लिए जगह जगह छापामारी कर रही है।