जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के सचिव बबलू झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि दिनेश कुमार जिला अध्यक्ष भाजपा के वयान की भ्रत्सना किया, जिसमें 86 बस्तियों के मालिकाना मुद्दे को गोल मटोल अंदाज में रख कर मुख्यमंत्री को बचाने में लग गये हैं, इन सब बातों व अखबार के वयान को रखा जाएगा, जनता को धोखा देना क्या होता हैं समय पर पता लग जाएगा, जहाँ तक डॉ अजय कुमार की बात है तो दिनेश कुमार जान लें कि डॉ अजय कुमार को जनता ने नहीं नकारा बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झूठ की जीत हुई थी, इस वार जमशेदपुर की जनता अवश्य विजयी होगी ।
Comments are closed.