जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से जमशेदपुर आर्य समाज ट्रस्ट के संयोजन में आयोजित 492वें नेत्र शिविर के ऑपरेशन सत्र का उद्घाटन जमशेदपुर आर्य समाज ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ. आर. एन. शर्मा, ट्रस्टी श्री देवेन्द्र चतरथ, ट्रस्टी राजीव तलवार तथा समाजसेवी विनोद अरोड़ा के संयुक्त रूप से फीता काटकर किया, इससे पूर्व आर्य समाज विधि से विधि विधानपूर्वक आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानन्द सरस्वती के सम्मुख दीप जलाकर शुभमंगल की कामना की गयी। कार्यक्रम के दौरान नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. जे. एस. बेदी, डॉ. पूनम सिंह ने 34 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण किया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ. आर.एन. शर्मा ने कहा कि जरूरतमंदों के आंखों को रौशनी देने का यह कार्य काफी बड़ा है और इस कार्य में लगे सभी लोग जीवन का महत्वपूर्ण समय इस कार्य में लगा रहे हैं, जिससे समाज के पिछड़े वंचित लोगों के जीवन में भी फिर से उजाला आ सके। कार्यक्रम का संचालन रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने किया, इस अवसर पर राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, समाजसेवी चन्द्रमोहन सिंह, राकेश मिश्र, श्याम सुन्दर भोतिका मुख्य रूप से उपस्थित थें। कल सोमवार को ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों के आंखों की अंतिम जांच कर उन्हें आवश्यक दवा व चश्मा प्रदान कर विदा किया जायेगा।
Comments are closed.