जमशेदपुऱ।
जिला पुलिस ने दो दिन पहले सोनारी थाना क्षेत्र मे दिन दहाड़े हुए डकैती कांड के मामले का उदभेदन कर दिया है । इस मामले मे पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियों मे पति और पत्नी भी शामील है। वही पुलिस पकड़े गए अपराधियों के पास से लुट के पैसे के साथ साथ गहने के साथ कारतुस के साथ पिस्टल भी बरामद किया गया है। यही नही घटना के अंजाम देने के बाद भागने मे उपयोग किया गया बोलेरो को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
जिले के एस एस पी एस एस पी अनुप टी मैथ्यु ने अपने कार्यलय में बुलाये गए कार्यलय मे संवाददाता सम्मेलन में सारे मामले का उदभेदन कर दिया। श्री मैथ्यु ने बताया कि बीते 31 अक्टुबर को सोनारी थाना क्षेत्र शिवम अपार्टमेंट के फ्लैट नं- डी 5 स्थित श्रीजन दत्ता के घर में घुसकर पिस्तौल के भय दिखाकर दस हजार नगद और लाखो रुपया के गहने लुट पाट कर फऱार हो गए थे। इस मामले मे डी एस पी (हेडक्वाटर-2) के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया ।टीम ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल के बाकुड़ा से गोरागों सेनापति ओर अरुण सहिस(बोलरो चालक( को गिरफ्तार किया गया । उसके बाद पुछताछ के बाद सरायकेला के आदित्यपुर की रहने वाले सागर सोनी उसकी पत्नि मुस्कान सोनी शामील है। इस मामले मे अन्य तीन की गिरफ्तारी बाकी है। उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापामारी की जा रही है। उन्होने कहा कि घटना के अंजाम के समय जो बोलेरो गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था। उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। उसके अलावे एक पिस्तौल और 7.62 एम एम की 4 गोली के अलावे लुटे गए 10 हजार नगद, और गहने बरामद कर लिय गए है।
Comments are closed.