जमशेदपुर।
नियत, नीति, त्वरित निर्णय, सुरक्षा और पारदर्शी शासन निवेश के लिये जरूरी है। राज्य सरकार ने विगत 2 वर्ष के अंदर निवेश हेतु बेहतर परिवेश देने का प्रयास किया है। वैश्विक निवेशक सम्मेलन के बाद यह दूसरा अवसर है जब राज्य में उद्योग स्थापना हेतु शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन कर निवेश सुनिश्चित और रोजगार अवसरों का सृजन किया गया। राज्य की जनता ने जो विकास का सपना देखा ह और हमें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूरे मनोयोग से साकार किया जाएगा। उपरोक्त बातें माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कही। वे आज जमशेदपुर स्थित गोपाल मैदान में आयोजित सेकंड ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में बोल रहे थे। श्री दास ने कहा कि निवेशक झारखण्ड आयें उनका यहां स्वागत है। सरकार ने उद्योग स्थापना हेतु जमीन की दर 50 प्रतिशत कम कर दी है जिसका लाभ निवेशकों को लेना चाहिए। यह कार्यक्रम सिर्फ कार्यक्रम नहीं बल्कि नया झारखण्ड नया भारत के सपने का अहम पड़ाव भी है।श्री दास ने कहा कि झारखण्ड खनिज संपदा से परिपूर्ण राज्य है। राज्य के पास मानव और भू संपदा है। बावजूद राज्य में गरीबी है। हमें इस गरीबी को दूर करना है। निवेशक यहां निवेश करें उन्हें कुशल मानव संसाधन हम देंगे। राज्य सरकार कौशल विकास के जरिये युवाओं को प्रशिक्षित कर रही है ताकि जब उद्योग आयें तो उद्योग की मांग के अनुरूप उन्हें मानव संसाधन उपलब्ध हो और राज्य के लोगों को रोजगार मुहैया हो सके। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सरकार 700 करोड़ रुपये व्यय कर रही है। श्री दास ने कहा कि हमें भ्रष्टाचार मुक्त झारखण्ड का निर्माण करना है। इसलिए ऑनलाइन पद्धति को अपनाया जा रहा है। श्री दास ने कहा कि राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता से निवेशकों के साथ ह। हम ईमानदारी से कार्य कर रहें हैं आप भी ईमानदारी पूर्वक कार्य करें। मजदूरों को उनका हक यानि न्यूनतम मजदूरी दें। निवेशकों को आश्वस्त करते हुए श्री दास ने कहा कि यहाँ निवेशकों की पूंजी और उनका लाभ सुरक्षित रहेगा।
श्री दास ने बताया कि बड़े उद्योगों के साथ साथ मंझोले और छोटे उद्योगों को भी सरकार बढ़ावा दे रही है। झारखण्ड में पूरे देश का उत्पादित 82 प्रतिशत रेशम और 52 प्रतिशत लाह को उद्योग का स्वरूप प्रदान करने का प्रयास हो रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री उद्यमी बोर्ड के अंतर्गत लघु, मध्यम, तसर और हैंडीक्राफ्ट बोर्ड का गठन किया गया है जिससे राज्य के 32 हजार गांव की 4 लाख 80 हजार महिलाओं को जोड़ा जायेगा ताकि वे स्वावलंबन की ओर अग्रसर हो सकें। चार देश में लाह और सिल्क के उत्पाद निर्यात करने की योजना सरकार की है।
श्री रघुवर दास ने कहा कि जमशेद जी की सोच गुलाम भारत में भी भारत को समृद्ध करने की थी। झारखण्ड सरकार जमशेद जी की सोच को अमलीजामा पहनाने का अथक प्रयास कर रही है। यह सब टीम झारखण्ड की बदौलत ही पूरा हो रहा है। झारखण्ड में 2017 के अंत तक राज्य से उग्रवाद समाप्त हो जायेगा। उन्होंने कहा कि ढाई साल में राज्य में भूमि नीति बना कर लैंड बैंक तैयार किया है। उद्योग नीति का निर्माण किया गया, हर उद्योग के लिये अलग नीति और सिंगल विंडो सिस्टम ने निवेशकों को सुगमता प्रदान की है। झारखण्ड की जनता सरकार के साथ रहें तो झारखण्ड विकास की राह पर दौड़ेगा। हमारा प्रयास है कि आने वाले 5 वर्ष के अंदर राज्य गुजरात और महाराष्ट्र से भी आगे निकले और पूरे विश्व में अपनी अमिट छाप छोड़े।
झारखंड मे उधोगो की काफी संभावना है- स्मृति इरानी
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन इरानी ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास जी के नेतृत्व में झारखण्ड काफी तेजी से विकास कर रहा है।उन्होंने कहा कि झारखंड में औद्योगीकरण के साथ साथ कृषि, डिजिटल इंडिया, रोजगार का समन्वय सकारात्मक पहल है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा सिर्फ निवेश नहीं बल्कि रोजगार सृजन भी है। श्रीमती ईरानी ने कहा कि सरकार अपने कार्यों को तभी फलीभूत कर पाती है जब राज्य की जनता उसके साथ हो और झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता सरकार के साथ कदम से कदम मिला कर चल रही है।
श्रीमती ईरानी ने कहा कि राज्य सरकार ने मोमेंटम झारखण्ड के बाद निवेश आने का इंतजार नहीं किया बल्कि निवेशकों से समन्वय स्थापित कर उद्योग स्थापना की प्रक्रिया पूर्ण की। सरकार अगर ठान ले तो विकास कोई नहीं रोक सकता। मोमेंटम झारखण्ड सिर्फ झारखण्ड में सीमित नहीं रहेगा वरण पूरे विश्व में अपना परचम लहरायेगा। राज्य सरकार ने ऑनलाइन सुविधा प्रदान कर ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस की मिसाल कायम की है।श्रीमती ईरानी ने कहा कि राज्य के वैसी महिला हस्तकरघा कलाकार को सरकार प्रशिक्षण दें तो यहाँ की महिलाएं भी देश से बाहर अपनी कला को पहुंचा सकती हैं। भारत सरकार ने मुद्रा योजना के तहत 50 हजार से 10 लाख रुपये तक का लोन देने का काम किया है उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि मुद्रा योजना का लाभ जिला स्तर पर कैम्प का आयोजन कर दें। स्टैंड अप इंडिया पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह योजना महिलाओं और एस सी एस टी उद्योगपतियों के लिए है जिसमें 75 से 80 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है।
सितबर मे राज्य में 10 आई टी कंपनी की आधारशिला रखी जाएगी-राजबाला बर्मा
मोमेंटम झारखण्ड द्वितीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में मुख्य सचिव श्रीमती राजबाला वर्मा ने कहा कि पूंजी निवेश किसी भी राज्य के विकास का सूचक है। पूंजी निवेश के लिये आर्थिक उत्पादकता और आर्थिक विकास जरूरी है। मुख्यमंत्री के दिशा निदेश पर सरकार सतत प्रयास के साथ औद्योगिक विकास की दिशा में आगे बढ़ रही है जिसका परिणाम आज हमसब देख रहे हैं। श्रीमती वर्मा ने कहा कि निवेश के लिए और व्यापार में सुगमता के लिए एक वातावरण तैयार किया जा रहा है। भूमि की सुगमता, सुधार, नीति तैयार की जा रहा है। उद्योगों के लिये कौशल विकास के माध्यम से लोगों को हुनर मंद बनाया जा रहा है। नवंबर माह में 50 और उससे अधिक उद्योग की आधारशिला 3rd ground ब्रेकिंग सेरेमनी के जरिए रखेंगे। सितम्बर माह में 10 आई टी कि कंपनी की आधारशिला रखी जाएगी। जो उम्मीद और आशा वैश्विक निवेश सम्मलेन में दिखी थी वो आज पूरा हो रहा है। उद्योगपतियों की सफलता में ही राज्य की सफलता निहित है।
निवेशको को हरसंभव मदद करेगी सरकार- सुनील वर्णवाल
इन अवसर पर सुनील कुमार वर्णवाल ने कहा कि झारखण्ड आज मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। जमशेदपुर से इस कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य है कि जमशेदपुर देश ही नहीं विश्व में उद्योग के लिए जाना जाता है। आज 74 कंपनी का शिलान्यास है और इनके माध्यम से 10 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा और 2100 करोड़ का निवेश सुनिश्चित हुआ है। बेहतर उद्योग नीति और सिंगल विंडो सिस्टम ने काफी हद तक निवेशकों को प्रभावित किया है।
कौन कौन थे मौजुद
कार्यक्रम में मंत्री सी.पी. सिंह, मंत्री अमर कुमार बाउरी, मंत्री श्रीमती नीरा यादव, मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, मंत्री रामचन्द्र चंद्रवंशी, सांसद विद्युत वरण महतो, सांसद सुनील कुमार सिंह, मुख्यसचिव श्रीमती राजबाला वर्मा, विकास आयुक्त अमित खरे, मूख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, MD टाटा स्टील टी वी नरेंद्रन, प्रेसिडेंट आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्री एसोसिएशन इंद्रर अग्रवाल, बिज़नेस हेड सफल, mother डेयरी प्रदीप्ता कुमार साहू, सीआईआई चेयरमैन सुनील भास्करन व अन्य मौजूद थे।
Comments are closed.