जमशेदपुर।
जमशेदपुर कोर्ट से साल 2008 में छात्र संघ चुनाव के वक्त को ऑपरेटिव कॉलेज में एनएसयूआई और जेसीएम के बीच हुए मारपीट के मामले में पूर्व एनएसयूआई नगर अध्यक्ष रजनीश सिंह { वर्तमान कांग्रेस जिला महामंत्री } के साथ कांग्रेसी नेता परविंदर सिंह को न्यायिक दंडाधिकारी सोनम विष्नोई की अदालत ने साक्ष्य के अभाव में शुक्रवार को बरी कर दिया है। यह मामला साल 2008 का है जब छात्रसंघ चुनाव के समय जेसीएम के तत्कालीन छात्र नेता जयनारायण मुंडा ने दोनों एनएसयूआई नेताओं पर मारपीट का का मामला दर्ज़ कराया था।
Comments are closed.