जमशेदपुर।जमशेदपुर के एक्सएलआरआई कैंपस स्थित सभागार में आगामी 3 अगस्त को आयोजित होने वाली 15वें वित्त आयोग की बैठक के संबंध में उपायुक्त श्री अमित कुमार ने सिटी एसपी श्री प्रभात कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा, निदेशक एनईपी श्रीमती रंजना मिश्रा और डीपीओ श्री अजय कुमार के साथ स्थल का मुआयना किया। उल्लेखनीय है कि आगामी 3 अगस्त को आयोजित होने वाली बैठक में 15 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष सहित अन्य सदस्य एवं पदाधिकारी शामिल होंगे। इस बैठक में व्यावसायिक संगठनों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों के साथ ही एक्सएलआरआई में अध्ययनरत छात्रों के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी।
Comments are closed.