जमशेदपुर।
झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से 100 दिवसीय डोर-टू-डोर कैंपेन की गुरुवार को शुरूआत हुई। जिसका शुभारंभ लेबर जज एल पी चौबे, फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश एस पी सिन्हा एवम जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एस एन सिकदर ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। मौके पर प्राधिकार के सचिव एस एन सिकदर ने कहा कि लोगों में कानूनी जागरूकता के लिए तथा लोगो की समस्याओं से अवगत होने के लिए यह अभियान शुरू किया जा रहा है , जो 100 दिनों तक चलेगा। उन्होंने बताया कि डोर-टू-डोर कैंपेन छुटी के दिन भी जारी रहेगा।
दूसरी ओर पहले दिन 32 सदस्यीय आठ टीम बिस्टुपुर क्षेत्र की बस्तियों में घर घर गई तथा लोगो को कानूनी जानकारियों से अवगत कराई तथा उनकी समस्याओं से अवगत हुई।टीम में अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव, शमशाद खान, अभिषेक दास, रंजीत राम, लीना मोहन्ती, वंदना, के जे प्रसाद, पीएलवी दिलीप जैस्वाल, नागेन्द्र कुमार, कपिल ठाकुर, सुनील पांडेय, नंदा रजक, शिवशंकर महतो, निताई चन्द्र गोराई, दोबो चकिया, प्रकाश मिश्रा, शैलेन्द्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, माधवी कुमारी, सुनीता कुमारी सहित अन्य पीएलवी मौजूद थे।
Comments are closed.