जमशेदपुर।
ऑल इंडिया होम गार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के जिला इकाई के द्वारा उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा गया है जिसमे यह मांग की गई है की झारखण्ड गृह रक्षा वाहिनी के निर्गत आदेशों का क्रियान्वयन जमशेदपुर में किया जाये .।
ज्ञापन में कहा गया कि पिछले दिनों राज्य सरकार ने ऑनलाइन पद्धति से गृह रक्षकों की ड्यूटी का वितरण की प्रणाली को लागु करना एक अच्छी पहल है। राज्य सरकार ने इस पद्धति को लागु तो कर दिया है परन्तु इसका क्रियान्वयन अभी तक पूर्वी सिंहभुम जिले में नहीं किया गया है। जिले में जवानों के ड्यूटी वितरण में काफी अनियमितता है और चुनिन्दा जवानों को ही ड्यूटी दी जाती है, जिससे कई जवानों में आक्रोश है। इन्होने कहा की सरकार ने जब ड्यूटी का वितरण ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से करवाया है तो इसका क्रियान्वयन जिले में क्यूँ नहीं किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में इनके द्वारा जिले के उपायुक्त के समक्ष मांग उठाई है की नियमो का क्रियान्वयन अविलम्ब जिले के लागु किया जाये।
Comments are closed.