जमशेदपुर।
शहर के जनस्वस्थ्य के प्रति समर्पित सामाजिक संस्था शहीद निर्मल सेवा सदन , कदमा के तत्वाधान में मरीन ड्राइव स्थित बागे बस्ती के अग्निकांड पीड़ितों के बीच सहायता के तौर पर कम्बलों का वितरण किया गया I सम्पूर्ण सेवा कार्य संस्था के उपाध्यक्ष श्री सुभाष बोस एवं मजदूर नेता श्री सतुआ हेम्ब्रम के देख रेख में हुआ I इसके अलावे सेवा कार्य में उपस्थित सदस्यों के बीच यह
सहमती बनी की शहर के नदी तटों में बसे बस्तीवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की सुविधा एवं अन्य नागरिक सुविधाएँ जैसे स्वच्छ जल , शौचालय , डिस्पेंसरी आदि मिले इसकी मांग सरकार के समक्ष रखी जाएगी I इस सम्बन्ध में जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिलकर ज्ञापन सौपेंगे Iइस सेवा कार्यक्रम में डॉ०एस०के झा , डॉ०इन्द्रजीत मुख़र्जी, डॉ०स्नेहलता मुख़र्जी , सुमित कुमार कर , रुपेश कुमार ठाकुर का साथ संस्था के सभी सक्रिय सदस्यों का सहयोग रहा I
Comments are closed.