जमशेदपुर।
टेल्को कॉलोनी स्थित हिल टॉप स्कूल में हो रहे शिक्षा के व्यवसाईकरण के मामले में कार्यवाई की माँग उठी है। प्राइवेट स्कूलों की मनमानी और अनियंत्रित शुल्क के विरुद्ध लगातार “शिक्षा सत्याग्रह” अभियान चला रहे भारतीय जनता पार्टी के जमशेदपुर महानगर प्रवक्ता अंकित आनंद ने इस आशय की शिकायत की है। सोमवार को जिला शिक्षा अधीक्षक बाँके बिहारी सिंह को मामले से अवगत कराते हुए हिल टॉप स्कूल प्रबंधन पर तीव्र कार्यवाई की माँग की गयी है। शिकायत की एक प्रति जिला शिक्षा पदाधिकारी के अलावे टेल्को क्षेत्र की स्कूलों का नियंत्रण कर रही संस्था शिक्षा प्रसार केंद्र के अध्यक्ष और सचिव को भी सौंपते हुए आवश्यक कार्यवाई करने की मांग की गयी है। लिखित शिकायत में भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हिल टॉप स्कूल प्रबंधन सामुदायिक सेवा के लक्ष्य से भटक कर अब शिक्षा का व्यसायीकरण कर रही है। स्कूल द्वारा अभिभावकों से स्थापना शुल्क ( establishment fees ) के नाम पर अभिभावकों से 7500 रुपये वसूले गए जबकि स्कूल बिल्डिंग वर्षों पूर्व ही स्थापित कर ली गयी थीं। आईसीएसई बोर्ड की नियमावली की मानें तो इंफ्रास्ट्रक्चर और व्यवस्था की ज़िम्मेदारी संचालक ट्रस्ट/सोसाइटी की है। इसी शर्त पर स्कूलों को बोर्ड से संबद्धता के अनापत्ति पत्र निर्गत किये जाते हैं। इसके अलावे स्कूल पर आरोप लगाया गया है कि प्रिंसिपल पुनिता चौहान ने पिछले महीने जारी नोटिस के माध्यम से अभिभावकों को चिन्हित किताब दुकानदार (पुस्तक मंजूषा) से ही क़िताब ख़रीदने को बाध्य किया है। इसके अलावे स्कूल परिसर में ही यूनिफार्म बिक्री की गयी जिसके लिए मौके पर ही स्कूल ने 400 रुपये अग्रिम भुगतान राशि के रूप में लिए। शिकायत में यह भी कहा गया है कि किताब के पैसे भुगतान के लिए हिल टॉप स्कूल की वेबसाइट पर ही “pay for books” की सुविधा मुहैया कराई गयी है। यह स्कूल प्रबंधन और किताब विक्रेता के बीच हुए मुनाफ़े के सौदे को स्पष्ट दर्शाता है। भाजपा नेता ने शिकायत पत्र के साथ हिल टॉप स्कूल की नोटिस को भी संलग्न किया है। कहा कि शिक्षा का व्यवसाईकरण किसी शर्त पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। सामुदायिक सेवा के शर्त पर ही सरकार स्कूलों को इनकम टैक्स के अलावे कई अन्य तरह के टैक्स और अतिरिक्त शुल्कों में रियायत देती है। इसके बावजूद एस्टेब्लिशमेंट फ़ीस ने नाम पर, चिन्हित किताब दुकान, टेलर से ही क़िताब-कॉपी और कपड़े ख़रीदने को बाध्य करना गलत है। भाजपा प्रवक्ता ने शिक्षा विभाग से इस मामले में त्वरित कार्यवाई करने की माँग की है। इसके अलावे नर्सरी से बारहवीं तक के बुक लिस्ट को सार्वजनिक करने के साथ ही 20% छूट पर बच्चों को किताब मुहैया कराने की माँग की गयी है। शिकायत सौंपे वालों में भाजपा प्रवक्ता अंकित आनंद के संग भाजपा युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी कुमार सौरव, विक्रम पंडित समेत अन्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/रवि झा
Comments are closed.