जमशेदपुर।


कदमा थाना मे हाजत मे बद एक बंदी ने हाथ का नस काटकर आत्महत्या करने की कोशीश की है। हालाकि पुलिस ने उसे घायल अवस्था मे ईलाज के लिए एम जी एम अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि कई मामलो के वांछित अपराधी पप्पु दत्ता को कदमा पुलिस ने तीन दिन पहले पकड़ा था। और आज उसने अपना नस काटकर आत्महत्या करने की कोशीश की ।लेकिन नस से काटने के बाद जैसे ही हाजत के सामने मौजुद पुलिस कर्मी की नजर उस पर पड़ी तो आनन फानन उसे ईलाज के लिए एम जी एम अस्पताल ले जाया गया ।जहां उसकी हालक स्थिर बताई जा रही है।
वही इस सदर्भ मे सीटी एस पी चंदन झा ने हाजत मे बंदी के द्नारा नस के काटने के मामले मे अनभिज्ञता जताई।