जमशेदपुर।19 जुलाई
एक हाईप्रोफाईल मामले में विशाखापत्तनम पुलिस शहर पहुंची। टीम के लोग दो कार से सुबह 9 बजे के लगभग एस एस पी कार्यलय पहुंचे। इस दौरान एस एस पी से मुलाकात की । 8 लोगो की टीम का नेतृत्व पुलिस अधिकारी किशोर कर रहे थे।
बताया जाता है कि विशाखापत्तनम पुलिस ने युवा व्यवासायी विक्रम धमीजा की हत्या करके अपराधी जमशेदपुर में ही छुपे होगें। उसी शक के आधार पर टीम जमशेदपुर पहुंची है। टीम से पत्रकारो ने बातचीत करने की कोशीस भी की । लेकिन टीम किसी भी प्रकार की बात करने से इनकार कर दिया।
गौरतलब है कि बीते सोमवार को विशाखपत्तनम के सिटी थाना क्षेत्र अन्तरगर्त वीच रोड के एक फ्लैट मे घर में धुसकर विक्रम चाकु से मार कर घायल कर दिया गया। इस दौरान उनकी पत्नी और चालक भी घायल हो गए थे। स्थानिय लोगो के प्रयास से विक्रम , उनकी पत्नी और चालक को स्थानिय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां मंगलवार को ईलाज के दौरान विक्रम की मौत हो गई थी।
Comments are closed.