जमशेदपुर।
टेल्को थाना क्षेत्र के हनीप्रीत सिंह हत्याकांड के मामले का बुधवार को जिला पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले को जिला पुलिस ने अपऱाधी राजु कर्मकार को गिरफ्तार कर लिया है। उसने अपना जुर्म भी कबुल कर लिया है । इस बात की जानकारी डी एस पी ( सी टी) अनुपम कुमार ने टेल्को थाना में संवाददाता सम्मेलन कर जानकारी दी।
उन्होने बताया कि एस एस पी के आदेश पर एक टीम का गठन किया गया। उसी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर राजु कर्मकार को गिरफ्तार किया । गिरफ्तारी के बाद पुलिस के समक्ष उसने अपना जुर्म कबुल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि घटना वाली रात हनिप्रित उर्फ़ सुखप्रीत तथा अपराधी राजू कर्मकार एक साथ बैठ कर शराब का सेवन कर रहे थे। और इस दौरान उनकी किसी बात को लेकर बहस हुई और अपराधी राजू ने हनिप्रित पर चाकू व पत्थर से हमला कर दिया और उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। उन्होने कहा कि इस हत्याकांड में प्रयुक्त चाकू तथा पत्थर को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। फ़िलहाल पुलिस ने अपराधी राजू कर्मकार को जेल भेज दिया है।
उल्लेखनीय हैं कि पिछले 3 सितम्बर को टेल्को थाना अंतर्गत प्रकाशनगर कोलोनी के पास झाड़ियों में पुलिस को हनिप्रित उर्फ़ सुखप्रीत का शव को पुलिस ने बरामद किया था।
Comments are closed.