जमशेदपुर।
हजारीबाग खजांची तालाब के पास सीडीएम अपार्टमेंट एक मारवाड़ी (महेश्वरी) परिवार के 6 सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितीयो में मौत के मामला दिन पर दिन गरमाता जा रहा है। शहर के मारवाडी समाज को लोगो ने इस घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग को जिले के उपायुक्त अमित कुमार से मिलकर मुख्यमंत्री रघुवर दास के नाम एक ज्ञापन सोपा गया।वही इस घटना के विरोध में कैडल मार्च निकाला।
Comments are closed.