जमशेदपुर। बिष्टुपुर थाना अंतर्गत होटल सोनेट के सामने मंगलवार की रात 11.15 बजे तेज और लापरवाही गति से आ रही ओल्टो कार (जेएच05एए-4011) ने पत्रकार मनप्रीत सिंह भाटिया (एवेन्यू मेल, अंग्रेजी दैनिक) के मोटरसाइकिल ( जेएच 05भी-3755) को धक्का फरार होने में सफल रहा। मोटरसाइकिल चला रहे मनप्रीत के दहिने पांव के एड़ी में गंभीर चोट लगी है। मोटर साइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है। मंगलवार की रात में टीएमएच में इलाज कराया गया। बुधवार को अपने घर पर कांतिलाल गाँधी अस्पताल के डा0 अशोक मोहन्ती से इलाज चल रहा है। इस संबंध में बिष्टुपुर थाना में ओल्टो कार नंबर जेएच05एए-4011 के चालक और मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया हैं।
Jamshedpur News :आज हड़ताल, कामकाज पर हुआ असर, सिंहभूम बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन ने बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों को दी बधाई
जमशेदपुर. केन्द्र सरकार की ओर से लाए जा रहे चार लेबर कोड के खिलाफ आज अखिल भारतीय आम हड़ताल है. सिंहभूम डिस्ट्रिक्ट बैंक इम्प्लाईज एसोसिएशन (बेफी) के अध्यक्ष सुजय राय…
Read more