स्वर्णरेखा नदी मे शव बरामद,हत्या की आशंका

जमशेदपुऱ।
कदमा थाना क्षेत्र के मेरीन ड्राईव के बगल स्थित स्वर्णरेखा नदी मे एक युवक का शव बरामद होने से पुरे इलाके सनसनी फैल गई।पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम केलिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया है। पुलिस जांच कर रही है कि हत्या कर नदी मे शव को फेका गया य़ा डुबने से मौत हुई पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है।
बताया जाता है कि कुछ लोग नदी मे स्नान कर रहे थे कि उसी वक्त तैरते शव पर नजर लोगो की पड़ी ।स्थानिय लोगो ने इसकी सुचना पुलिस को दी ।पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव का अपने कब्जे मे ले लिया हैं।