जमशेदपुर-स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का पुरस्कार वितरण आज

63

जमशेदपुऱ। अगामी 8 अगस्त, 2018 को संध्या 6 से 9 बजे तक राजेन्द्र विद्यालय में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के स्वच्छता पखवाड़ा (16-31 अगस्त, 2018) के दौरान जमशेदपुर के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम हिंदुस्तान पेट्रोलियम के सी. एस. आर के अंतर्गत रीलर्न फॉउंडेशन द्वारा आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के डी. जी. एम. श्री प्रणय कुमार एवं गेस्ट ऑफ ऑनर वहीं के प्लांट मैनेजर श्री राहुल डी पाटरे होंगे। एक्स. एल. आर. आई के उद्यमिता विकास केंद्र के संस्थापक अध्यक्ष, रीलर्न फॉउंडेशन के अध्यक्ष, प्रोफ़ेसर प्रबल कुमार सेन द्वारा स्वागत भाषण दिया जाएगा।

स्वच्छता अभियान शहर के दस प्रतिष्ठित विद्धालयों में कराया गया जिसमें एन. एम. एल- केरल पब्लिक प्रोजेक्ट स्कूल, डी. ए. वी पब्लिक स्कूल (बिस्टुपुर), केरला पब्लिक प्रोजेक्ट स्कूल (कदमा), केरल पब्लिक स्कूल (गोलमुरी), केरल पब्लिक स्कूल (गम्हरिया), केरल पब्लिक प्रोजेक्ट स्कूल (बर्मामाइंस) जमशेदपुर पब्लिक स्कूल (बारीडीह) ए. डी. एल. एस. सनशाइन स्कूल (साकची), बारीडीह हाई स्कूल (बारीडीह) एवं ए. आई. डब्लू. सी.  अकैडमी ऑफ एक्सीलेंस शामिल है। जिसमे 12000 से अधिक विद्यार्थियों ने स्वच्छता की शपथ ग्रहण किया। वालंटियर्स ने कक्षा 9 के विद्यार्थियों को सिखाया जिन्होंने फिर बाद में निम्न कक्षाओं के विद्यार्थियों को शिक्षा दी। यह कार्यक्रम रीलर्न फॉउंडेशन के संस्थापक ट्रस्टी एवं एन. एम. एल. के वरिष्ठ वैज्ञानिक, डॉ मीता तरफदार द्वारा डिज़ाइन किया गया।इस कार्यक्रम में पहले विद्यार्थियों को असेम्बली में स्वच्छता की सपथ दिलाई गई, फिर कक्षा 9 के बच्चों को तीन वर्गों में बांटा गया। पहले वर्ग के बच्चों को स्वच्छता पर एक नुक्कड़ नाटक सिखाया गया, दूसरे वर्ग के बच्चों को कागज की थैलियाँ बनाना सिखाया गया और तीसरे वर्ग के बच्चों को स्वच्छता से जुड़ी बातें बताई गई। जिसमे पहले उन्हें पानी, सौच, कचरा जैसे विषयों पर जानकारी दी गयी, फिर एक प्रदर्शनी द्वारा बताया गया कि पस्टिक की गेंद बना के कैसे फेका जाता है तथा कॉम्पोस्टर की मदद से कचरों से खाद कैसे बनाया जाता । कक्षा 3-4 में स्वच्छता पर ड्राइंग, कक्षा 5-6 में ‘कचरे’ पर पोस्टर मेकिंग तथा कक्षा 7-8 में कागज की थैलियाँ बनाने की प्रतियोगिता कराया गया।विजेताओं को पुरस्कार के रूप में 3 महीने के लिए ग्रीन गार्बेज बैग का सब्सक्रिप्शन, 5 घण्टे मेक माई रोबो की ट्रेनिंग दिया जाएगा। इसके अलावा सभी विजेताओं, कक्षा 9 के क्षात्रों और वालंटियर्स को सहयोग के लिए सर्टिफिकेट दिया जाएगाइस अभियान का मक़सद व्यक्तिगत स्वच्छता, सार्वजनिक स्वच्छता की स्थिति, हाथ धोने, प्लास्टिक की थैलियों के खतरे और समाधान के बारे में चर्चा जैसे रसोई कचरे को खाद में परिवर्तित करना, प्लास्टिक बैग के बजाय पेपर बैग की ओर लोगो का ध्यान एकत्रित करने है। एच.पी.सी.एल. के अधिकारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया, इस नेक पहल का समर्थन किया और भारत के अगली पीढ़ी के बीच स्वच्छता के बारे में जागरूकता पैदा की।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More