छठ की तैयारियों को लेकर विशेष पदाधिकारी ने की समीक्षा बैठक
जमशेदपुर।
आगामी छठ पर्व में साफ सफाई एवं अन्य मामलों की तैयारियों को लेकर जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने स्वच्छता मसलों से सम्बंधित अपने तकनीकी -गैरतकनीकी-अधिकारीयों, पर्यवेक्षकों एवं कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की। जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में अक्षेस की तरफ से जिन 26 घाटों पर साफ सफाई आदि की व्यवस्था की जानी है वहां की निगरानी हेतु अक्षेस ने कुल 21 अधिकारी प्रतिनियुक्त किये हैं। यह प्रतिनियुक्ति दिनांक 27 अक्टूबर तक के लिए है। सफाई के अलावा, पेयजल, गोताखोर,बैरिकेडिंग, रस्से आदि की जिमेदारी भी तय कर दी गयी है। विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि पूर्वी क्षेत्र के लिए वरीय प्रभार में नगर प्रबंधक रंजन पांडेय जबकि पश्चिमी क्षेत्र के लिए नगर प्रबंधक शकील अनवर मेहदी रहेंगे।
स्वच्छता एम्बुलेंस
संजय कुमार ने बताया कि विशेष रूप से छठ पूजा के लिए दिनांक 25, 26 एवं 27 अक्टूबर यानि तीन दिन के लिए एक चलंत सफाई वाहन की तैनाती की गयी है जिसमे एक स्वच्छता पर्यवेक्षक / निरीक्षक के साथ चार सफाई कर्मी झाड़ू, ब्लीचिंग पावडर एवं अन्य सफाई औजारों के साथ मौजूद रहेंगे। किसी भी छठ घाट में स्वच्छता सम्बन्धी शिकायत प्राप्त होने पर यह टीम त्वरित गति से मौके पर पहुंचकर निस्तारण करेगी। इस वाहन को स्वच्छता एम्बुलेंस का नाम दिया गया है। विशेष पदाधिकारी ने बताया कि परंपरागत रूप से सफाई कर्मी सुबह 6 बजे से शाम 3 बजे तक ड्यूटी पर रहते हैं पर इस स्वच्छता एम्बुलेंस की सेवा रात दिन 24 घंटे प्राप्त होगी जिसमे तीन अलग अलग शिफ्ट में अलग अलग कर्मचारी तैनात रहेंगे।
Comments are closed.