जमशेदपुर।
भारतीय जनता पार्टी के गोलमुरी मंडल द्वारा हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में धार्मिक एवं आध्यात्मिक आयोजन पर गोलमुरी चौक स्थित हनुमान मंदिर में महाआरती का आयोजन हुआ जहाँ भाजपाईयों ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर पूजा-अर्चना करते हुए प्रदेश की खुशहाली एवं प्रगति की कामना की । राज्य गठन के पंद्रह वर्षों के पश्चात रघुवार सरकार द्वारा हिन्दू नववर्ष एवं रामनवमी से पूर्व वर्षों से लंबित राज्य की स्थानीय नीति की घोषणा किये जाने पर झारखंड सरकार के बेहतर कार्यकाल एवं सूबे की जनता की खुशहाली की कामना करते हुए गोलमुरी मंडल द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आयोजित महाआरती आयोजित किया गया था । महाआरती के दौरान समूचा क्षेत्र नगाड़ों की थाप और वैदिक मंत्रोच्चार से गूंज उठा । नववर्ष एवं स्थानीय नीति की घोषणा के स्वागत में मंदिर एवं भाजपा कार्यालय को लाईट व दीप-मोमबत्तियों से सजाया गया था । रंग बिरंगी रोशनी में सजावट की छवि देखते हीं बन रही थी । महाआरती के दौरान भाजपा नेता दिनेश कुमार , कार्यक्रम की अध्यक्षता गोलमुरी भाजपा अध्यक्ष प्रोबिर चट्टर्जी राणा ने की ,कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक मौजूद थें । राज्य के मुख्यमंत्री के लंबे कार्यकाल और प्रदेश की ख़ुशहाली की कामना करने हेतु लोगों में आरती में भाग लेने के लिये होड़ मची हुई थी । महाआरती के आयोजन के पश्चात गोलमुरी मंडल ने जमकर आतिशबाजी की
