
जमशेदपुर (सं.)। टाटानगर स्टेशन के पांच प्लेटफॉर्मो पर स्थित 16 स्टॉल संचालकों पर जुर्माने का 85 हजार रुपये महीनों से बकाया है। इससे गुरुवार को वाणिज्य उपाधीक्षक और खानपान निरीक्षक ने सभी स्टॉल के संचालाक को एक-दो दिनों में जुर्माना की बकाया राशि जमा करने की चेतावनी दी है। अन्यथा रेलवे में स्टॉल सील करने की कार्रवाई होगी।