जमशेदपुर-स्टेशन पर चांदी व्यवसायी को धमकाने पर ताबदला

96
AD POST

-टाटानगर स्टेशन पर जब रक्षक ही बन गया भक्षक
रेल थाने में चांदी व्यवसायी ऋषभ गांधी के बयान पर सनहा भी दर्ज
आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट व रेल एसपी ने की संयुक्त कार्रवाई
जमशेदपुर ।
कोलकाता के चांदी व्यवसायी ऋषभ गांधी को नजराना के लिए धमकी देने के मामले में टाटानगर के दो आरपीएफ जवानों इरशाद शाह व फिरोज अहमद का तबादला हो गया। मंगलवार देरशाम चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट आरए अंसारी ने यह आदेश जारी किया। इससे दोनों को मंडल मुख्यालय में सिक्यूरिटी कंट्रोल व रिजर्व कंपनी में भेजा गया है। इससे पहले आरपीएफ एवं जीआरपी के अधिकारियों ने दोनों पक्ष का बयान दर्ज किया था।
बन्ना ने की थी शिकायत: आरपीएफ जवानों की हरकत से परेशान चांदी व्यवसायी ने राज्य के पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता से मामले की शिकायत की थी। पूर्व मंत्री ने 07 मई को टाटानगर के रेल एसपी मो. अरसी को फोन से घटना की जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की थी। बन्ना गुप्ता के अनुसार रक्षक जब भक्षक बनने लगे तो आम जनता की मदद कौन करेगा।
हुई थी बकझक: चांदी व्यवसायी ऋषभ गांधी को आरपीएफ जवानों ने प्लेटफॉर्म से पोर्टिकों में लाकर नजराना के लिए धमका रहे थे। इससे उनके बीच बकझक होने लगी। लेकिन भीड़ जुटने पर आरपीएफ के दोनों जवान वहां से चले गए।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More