जमशेदपुर । टाटानगर स्टेशन के सभी रिटायरिंग रूम वातानुकूलित होंगे व किराया जमशेदपुर के होटलों की तरह तय होंगे। नई व्यवस्था से जहां रिटायरिंग रूम में सुविधा बढ़ेगी वहीं, सामान्य श्रेणी का कमरा यात्रियों को नहीं मिल पाएगा। क्योंकि आईआरसीटीसी रिटायरिंग रूम को आकर्षक रूप देकर किराया बढ़ाने को तैयार है।
गुरुवार को चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय के वाणिज्य अधिकारियों ने रिटायरिंग रूम के विस्तार योजना को मंजूरी दे दी। वहीं, टाटानगर के अधिकारियों को कार्यों पर नजर रखने का आदेश मिला है। सुधार के तहत रिटायरिंग रुम में फॉल्स सिलिंग लगेंगे, पुराने टाईल्स हटेंगे और फर्नीचर बदले जाएंगे। रूम सर्विस सुविधा के लिए सभी कमरे में इंटरकॉम लगेंगे। ताकि यात्री फोन कर कैंटीन से जरूरत का सामान मंगवा सके। 25 जुलाई को रिटायरिंग रूम व डोरमेट्री में व्यवस्था बदलने के लिए इजीनियरिंग, आईआरसीटीसी व वाणिज्य अधिकारियों ने संयुक्त निरीक्षण किया था।
Comments are closed.