जमशेदपुर।
कम्पनी प्रबंधन और यूनियन के बीच प्रशिक्षु मजदूरों के स्थायीकरन और वेतन बढोतरी पर वार्ता प्रारम्भ हुई, प्रबंधन स्थायीकरन के मांग पर बाद मे बिचार करने की बात कर रहा था परन्तु आनन्द बिहारी दूबे के लगातार किए जा रहे आग्रह को अंततः प्रबंधन ने मान लिया जिसके तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी 17 मजदूरों को स्थायी करने पर सहमति दे दी , स्थायी होनेवाले मजदूर : – सर्वश्री रमेश कुमार, रामबाबू शर्मा, राम यादव, हरीनाथ प्रसाद, सोमाय किस्कू, अमर कुमार यादव, मनीष कुमार श्रीवास्तवा, लखिन्दर महतो, धिरज कुमार, उत्तम कुमार गोप, धनंजय महतो, शिबा शंकर परिडा, सतिष कुमार, चंदन कुमार सिंह, रंजन कुमार, मुकेश, बिंदा मुंडा । वेतनबढोतरी पर लम्बी वार्ता के बाद मिनिमम ₹1600/-( रू• सोलह सौ ) एवं अधिकतम ₹2800/- प्रति माह की बढ़ोतरी पर सहमति बनी जो 1 जून 2016 से लागू होगा । वार्ता मे प्रबंधन के ओर से कम्पनी के एच आर आई आर श्री महावीर सिंह एवं मजदूर प्रतिनिधि मंडल मे सर्वश्री आनन्द बिहारी दूबे, धिरज कुमार, राम यादव, संतोष तिवारी, त्रीनाथ कुमार, श्रीराम सामिल थें। बाहर आकर जब मजदूरों को सारी जानकारी दी गई तो उनमे खुशी की लहर दौड़ गई मजदूर मजदूर एकता जिन्दाबाद, आनन्द बिहारी दूबे जिन्दाबाद इत्यादि नारे लगाने लगे, आनन्द बिहारी दूबे ने कम्पनी प्रबंधन के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमे यकीन है कि प्रबंधन आगे भी मजदूरों के जायज मांगो पर सकारात्मक सोच रखेगी ।
Comments are closed.