जमशेदपुर – स्टार्टअप इंडिया के तहत् उभरते जिले के 15 नए उद्यमियों के साथ प्रधानमंत्री करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संवाद

78

जमशेदपुर।

प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी द्वारा आगामी 2 नवंबर को पूर्वी सिंहभूम जिले के स्टार्टअप इंडिया के तहत् उभरे नये उद्यमियों के साथ वीडियो संवाद के माध्यम से संवाद स्थापित करेंगे और उद्यमियों द्वारा अपना अनुभव प्रधानमंत्री के साथ साझा किया जाएगा। गौरतलब है कि यह अवसर झारखण्ड बिहार में केवल जमशेदपुर को प्राप्त हुआ है। इसके पीछे महत्त्वपूर्ण कारण जमशेदपुर को झारखण्ड बिहार में आॅटो कलस्टर के तौर पर मिली पहचान है। केन्द्र सरकार द्वारा स्टार्टअप इंडिया के तहत् नए उद्यमियों को आसानी से लोन उपलब्ध कराने हेतु पिछले दिनों वित्त मंत्री श्री अरूण जेटली द्वारा पीएसबीलोन डाॅट काॅम नामक वेबसाईट का लाॅच किया गया था। आगामी 2 नवंबर को समहरणालय सभागार में उद्यमी प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रमा को लाईव देख सकेंगे। जबकि एनआईसी के वीडियो काॅन्फ्रेंस रूम में 15 नए उद्यमी प्रधानमंत्री से सीधा संवाद स्थापित करेंगे। यह इस जिले के लिए निश्चित रूप से गौरव की बात है।

ज्ञात हो कि अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और फंड नहीं जुटा पा रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। सरकार ने एम एस एम ई लोन को लेकर नई सुविधा लॉन्च की है। इसके तहत् 1 करोड़ रुपये तक का लोन केवल 1 घंटे के अंदर पास हो जाएगा। इसके लिए उद्यमियों को आॅन लाईन आवेदन करना पड़ेगा। सरकार की यह सुविधा इस वक्त मौजूदा बिजनेस के लिए काम कर रही है। लेकिन जल्द ही नए बिजनेस के लिए भी इसके जरिए लोन लिया जा सकेगा। लोन का अमांउट 8 कामकाजी दिनों के अंदर आपके अकाउंट में आ जाएगा। लोन के लिए इन चीजों की होगी जरूरत
जीएसटी आइडेंटीफिकेशन नंबर (जीएसटीईएन), जीएसटी यूजर आईडी और पासवर्ड, इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पासवर्ड, डेट आॅफ इनकॉर्पोरेशन या बर्थ या पिछले तीन सालों के आईटीआर रिटर्न फॉर्मेट में करंट अकाउंट, नेटबैंकिंग में इस्तेमाल होने वाला यूजरनेम, पासवर्ड या पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट,
डायरेक्टर, पार्टनर, प्रोपराइटर डिटेल्स, बेसिक, पर्सनल, एजुकेशनल डिटेल्स और फर्म की ओनरशिप डिटेल्स।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More