जमशेदपुर।
जिले के उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल के आदेश पर डीडीसी द्वारा मुसाबनी प्रखण्ड के सांसपुर के उत्क्रमित मध्य विधालय के प्रधानायपक प्रदीप प्रसाद को सस्पेंड कर दिया गया है यह जानकारी मुसाबनी के बीईईओ बेकुंठ नारायण ने दी उन्होने बताया की विगत 18 फरवरी को बीडीओ मुसाबनी मोजाहिद अंसारी के औचक निरीक्षण मे प्रदीप प्रसाद स्कूल से गायब पाये गए थे और उन्होने इसकी जानकारी उपायूक्त को दी थी ।
बीडीओ मोजाहिद अंसारी ने बताया की प्रदीप प्रसाद के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी की वे स्कूल से गायब रहते है और 18 फरवरी को स्कूल के निरीक्षण के दौरान वे स्कूल से गायब थे जिसके कारण उन्होने प्रधानायापक प्रदीप प्रसाद का एक दिन का हाज़िरी काट दिया था और इसकी रिपोर्ट उन्होने डीसी से की थी , उन्होने आगे बताया की आगे भी स्कूलो का औचक निरीक्षण जारी रहेगा और लगातार अनुपस्थित रहने वाले शिक्षको पर कारवाई की अनुशंसा डीसी से की जाएगी , उन्होने कहा की बच्चो के भविष्य से खिलवाड़ बरदाश्त नहीं किया जाएगा ।
गौरतलब है कि मुसाबनी प्रखण्ड के सांसपुर के ग्रामीणो द्वारा वर्षो से प्रदीप प्रसाद के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है और उनपर कारवाई की मांग की जाती रही है ग्रामीणो के अनुसार प्रदीप प्रसाद लगातार स्कूल से अनुपस्थित रहते है जिसके कारण बच्चो की पढ़ाई – लिखाई पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है ।