जमशेदपुर-सोना बदलने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक महिला सहित तीन गिरफ्तार

87

जमशेदपुर।

जिला पुलिस ने सोना बदलने या सोना के बदले दुसरे घातु देकर रुपया ठगने के आरोप मे पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगो को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली है। उसके पास से पुलिस ने तीन मोबाईल और बाईक,आधार कार्ड सहित कई संदेहास्पद चीज बरामद किया गया है।

इस सबंध में सिटी एस पी प्रभात कुमार बताया कि हाल के  दिनों में जमशेदपुर शहर में एक गिरोह द्वारा सोना बदलने एवं सोना के नाम पर दूसरा धातु ले देकर रुपया ठगने एवं बर्तन जेवर चमत्कार ठगी करने की चार घटना अलग-अलग थानों में मामला दर्ज कराया गया था इस मामले को लेकर जिला पुलिस ने एक टीम गठित की उस टीम ने एक महिला सहित 3 सदस्यों के गिरफ्तार किया है इस गिरोह के सदस्य शहर में घूम-घूमकर घरों में बर्तन चमकाने के नाम पर सोना चांदी चमका कर ठगी करने का काम करते है ऐसा ही एक मामला बीते 19 अगस्त को सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह के रहने वाले सिंटू अग्रवाल के घर पर सोना चांदी पीतल सफाई करने तथा चमकाने को बोलकर सोना का हार एवं अंगूठी घर से लेकर फरार हो गए थे जिस संबंध में सीतारामडेरा थाना में मामला दर्ज किया गया था उसी प्रकार एक सितंबर को बागबेड़ा थाना अंतर्गत बागबेड़ा कॉलोनी स्थित मनोज कुमार के घर के महिला से गहना जेवर साफ एवं चमकाने के नाम पर दो चैन एवं दो कान की बाली एवं एक मंगलसूत्र ठगी कर लिया गया था बीते 9 सितंबर को पोटका थाना अंतर्गत Zee TV का मध्य विद्यालय के पास एक व्यक्ति को यूरेनियम खदान से निकले छोटे छोटे दाना के रूप में सोना बोलकर ₹80000 ठगी कर ली गई थी सिटी एसपी ने कहा इस तरह इस मामले का उद्भेदन हो गया है उन्होंने उन्होंने कहा की पकड़े गए गिरोह के सदस्य सिंधु सोरेन पोटका थाना क्षेत्र के नरवा बोडो भगत कव्वाली थाना क्षेत्र के हारना गांव के दुलारी टू डू गोलमुरी थाना क्षेत्र के नया बस्ती की रहने वाली है उनके पास से TVS मोटरसाइकिल एक कागज की पुड़िया में मूंगदाल जैसा सोना जैसा चार्ट टुकरा एक प्लास्टिक के पैकेट में सौ ग्राम जैसा पीला धातु जिसे सोना बोलकर भेजने का प्रयास किया गया दुलारी टूटू का उड़ीसा का पते का वोटर ID कार्ड खासमहल पते का वोटर ID कार्ड और गोलमुरी के पते का आधार कार्ड सिंधु सोरेन का आधार कार्ड और तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More