– सोनारी के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सिद्धू-कान्हू में प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन
– भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने किया प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन
जमशेदपुर। छेड़खानी और उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं पर नियंत्रण लाने की दिशा में सोनारी स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सिद्धू-कान्हू में बेटियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने की कवायद शुरू की गयी है। बुधवार को भाजपा ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बतौर मुख्यातिथि विद्यालय परिसर में प्रशिक्षण केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया। उक्त केंद्र में कराटे के दाँव के अलावे अबैक्स एवं बाल-संस्कार की शिक्षा दी जाएगी। स्कूल की प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी साहू में बताया कि विकट परिस्थिति में बच्चियां अपना बचाव स्वयं कर सकें इसे केंद्र में रखते हुए प्रशिक्षण की शुरुआत की गयी। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि “प्रीवेंशन इज़ बेटर देन क्योर” की नीति हमेशा से कारगर रही है। इसी क्रम में बेटियों को आत्मरक्षा के प्रशिक्षण देने की पहल अनुकरणीय है। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित लोगों से आह्वाहन किया की छेड़खानी, उत्पीड़न जैसी सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध सामाजिक आंदोलन में मिलकर आगाज़ करना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्राचार्या लक्ष्मी साहू, संचालन ब्रह्मदेव ताँति एवं धन्यवाद ज्ञापन स्रावने सोरेन ने किया। मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष प्रभावती, चीता बारदा, रविशंकर साहू, नीतू साहू, स्नेहा साहू, रीमा गुप्ता, जितेंद्र समेत अन्य मौजूद थें।
Comments are closed.