जमशेदपुर।
सोनाऱी थाना क्षेत्र स्थित मैरिन ड्राईव में बन रहे नए पुल में सेल्फी लेने के दौरान नदी में गिर जाने से एक 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। मृतक की पहचान मानगो के रहने वाले मोहम्मद तंजीर के रुप में की गई है। वह मानगो आजादनगर का बगानासाही का रहने वाला था और एस एस आई मेमोरियल स्कूल के कक्षा- 9 की छात्र था।
इस सबंध मे बिष्टुपुर थाना प्रभारी श्री निवास ने बताया कि मोहम्मद तंजीर अपने तीन दोस्तो के साथ मैरिन ड्राईव में बन रहे नए पुल मे शाम को पहुंचा। सभी दोस्त सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान मोहम्मद तंजीर का पैर पुल मे खाली पड़े जगह पर चली गई। जब तक वह अपने को संभाल पाता तब तक वह नदी में गिर गया। उसके नदी नीचे पानी कम रहने का कारण वह बालू पर गिरा। उसके बाद उसके दोस्तो ने उठाकर स्कूटी से लेकर सडक पर ले कर आए। वहां से इस घटना की स्थानिय लोगो ने सुचना पीसीआर को दी। तंजीर को स्कूटर से उतरकर पीसीआर वैन नदी से टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है।
Comments are closed.