जमशेदपुर।
मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र स्थित डिमना रोड के शंकोसाई रोड पर नए खुले सुजूकी बाईक के शो रुम देर रात अचानक आग लग जाने से लाखो रुपए की बाईक जल कर राख हो गई। आग लगने के कारण सभंवत शार्ट सर्किट माना जा रहा है। आग पर काबु पांच दमकलो के प्रयास से पाया गया । वही आग उठती लौ देखते हुए उलीडीह पूलिस ने सुरक्षा के नजर डिमना रोड एक मार्ग को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया । आग पर काबु पाए जाने के बाद उस सड़क को खोला गया ।
इस सबंध में उलीडीह थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने आग लगने की पृष्ठि करते हुए कहा कि आग लगने का कारण प्रथम दृष्टि शार्ट सर्किट लग रहा है । लेकिन फिर भी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आग से कितने का नुकसान हुआ होगा। अभी इस पर आकलन नही किया गया है। लेकिन 40 बाईक के अलावे कुछ नगद रुपए भी इस आग मे जलने की सुचना है।
Comments are closed.