जमशेदपुर।
मुख्यमंत्री रघुवर दास को चप्पल फेकने का आरोपी आदिवासी नेता डेमका सोय को जमशेदपुर के उलीडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उलीडीह पुलिस ने डेमका को गिरफ्तार कर सरायकेला जिला पुलिस को सौप दिया है।
उल्लेखनीय है कि सी एन टी और एस पी टी मामले के विरोध में इसी वर्ष सरायकेला मे आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ऱघुवर दास पर चप्पल फेकें गए थे। इस प्रकरण में जिले के कई डीसी . एसपी सहित कई प्रशासनिक अधिकारीयों पर गाज गिरा था। इस मामले मे जिला पुलिस ने आदिवासी नेता डेमका सोय सहित 20 लोगो को नामजद अभियुक्त बनाया था। उसी क्रम में आज उलीडीह पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
Comments are closed.