जमशेदपुर।
बागबेड़ा की ट्रॉफिक कॉलोनी की महिलाए शुक्रवार को एग्रिको स्थित मुख्यमंत्री ऱघुवर दास के आवास के समीप जमकर हंगामा किया। इस दौरान वहां मौजुद पुलिस कर्मियो से महिलाओ से बहस बाजी भी हुई। हालाकि हंगामे कर रही महिलाए को सी एम आवास आने के पूर्व ही रोक लिया गया था। वही महिलाओ की बढता हंगामा को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस फोर्स भी मांगा लिए गए थे। वहा मौजुद वरीय पुलिस पदाधिकारीयो के समझाने के बाद माहिलाए वहां से हटी।
इस सबंध में बताया जाता है बागबेड़ा की ट्रॉफिक कॉलोनी में बसे अवैध रुप से बसे घरो को तोड़ने का आदेश रेलवे के द्वारा दिया गया। रेलवे के अनुसार ट्रॉफिक कॉलोनी उनकी जमीन है। और उस पर बने सभी घर अतिक्रमीत कर बनाए गए है। इन घरो रविवार तक खाली करने का आदेश दिया गया। इस मामले को लेकर ट्रॉफिक कॉलोनी वाले लोग स्थानिय सासंद .विधायक ओर उपायुक्त तक मिल चुके है। लेकिन किसी ने भी बस्ती वासियो को इस मामले मदद करने से अनभिज्ञता जताई। उसके बाद ट्रॉफिक कॉलोनी मे रहने वाले सारी माहिलाए एग्रिको स्थित सी एम आवास घेराव करने पहुँची। वहॉ जैसे ही ये महिलॉए प्रर्दशन करने वाली थी कि माहिलाओ नें प्रर्दशन करने से वहा मौजुद पुलिस कर्मियों ने रोका।इसके बाद वहां तीन चार माहिलाए सी एम के पी ए से मुलाकात की । लेकिन वहां से उन माहिलाओ को बैंरग वापस लौटना पड़ा। इधर सी एम आवास से अंदर लौटने के बाद सभी माहिलाए उनके आवास के बगल में जाकर घरने मे बैठ गई। माहिलाओ ने कहा कि इस ठंण्डा के मौसम कहा जाएगे। सी एम के यहां से हमे एक बार आर्डर दे दे कि हमारा घर ठंडा मे न टुटे। उसके बाद हमलोग स्वतं घऱ खाली कर देगे। वही सी एम आवास से रिसीवींग नही मिलने के कारण वे माहिलाए काफी नाराज थी। उसके बाद सी एम आवास से रिसीवींग मिलने के बाद तीन बजे के लगभग सभी माहिलाए वहां से वापस लौटी।
Comments are closed.