चाईबासा।
पश्चिम सिहभूम के मनोहरपुर थाना क्षेत्र के सी आर पी एफ कैंप में तैनात एक जवान ने अपनी इंसास से खुद को गोली मार आत्महत्या ली है। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस सदर्भ मे पश्चिम सिहभुम के एस पी माईकल राज ने कहा कि गुरुवार को देऱ शाम मनोहरपुर थाना क्षेत्र स्थित 174 के सी आर पी एफ के बटालियम में तैनात जवान रवि कुमार यादव ने खुद को गोली मार कर आत्महत्य़ा कर ली । उन्होने बताया कि मृतक रवि कुमार यादव हरियाणा का रहने वाला था। और आज ही वह छुट्टी से वापस लौटा था। उन्होने कहा कि फिलहाल पुलिस इस मामले की जानकारी हासिल कर रही है। उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
