जमशेदपुर-सीमा के सैनिकों के लिए शहर करेगा प्रार्थना –परिषद

71
AD POST

जमशेदपुर।

मिशन सम्पूर्ण श्रद्धांजलीं की एक विशेष बैठक गोलमुरी स्थित जॉगर्स पार्क में संध्या 4 बजे हुई। इस बैठक में कार्यक्रम् के मार्गदर्शक क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री राजीव कुमार,पूर्व सैनिक सेवा परिषद के वरुण कुमार,और बजरंग सेवा संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष सागर तिवारी जी की उपस्थिति में कई योजनाओं को अंतिम स्वरूप दिया गया।

आज की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शहर के सभी सैनिक परिवार उस कार्यक्रम में उपस्थित रहकर भारतमाता और बजरंगबली के सामने उनकी रक्षा की प्रार्थना करेंगे। इसलिए शहर के ऐसे सभी परिवारों से आह्वान किया जा रहा है कि जिनके पुत्र सेना में अभी सेवारत हैं,वे ज़रुर इस कार्यक्रम में शामिल हों। इसके लिए ऐसे परिवार इस नंबर पर सम्पर्क कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

9576500777 ।9304183634
9204255677
9097749224
राजीव कुमार ने कहा कि व्यवस्था के दृष्टिकोण से हम सब समन्वय और दायित्वों का बंटवारा करे,जिससे समाज में यह संदेश जाए कि शाहीदों के सम्मान में शहर एकजुट है।

AD POST

वरुण कुमार ने कहा कि सेना और ncc के विंग से हम सब मिलकर एक नए कलेवर के साथ इस कार्यक्रम को प्रस्तुत करें जिससे शहर में एक मिसाल कायम हो।

कल संध्या 5 बजे साकची में सभी 25 संगठनों,जिन्होंने इस कार्यक्रम के माध्यम से शहीदों को श्रधांजलि देने की योजना की है,उनकी बैठक बुलाई गई है। कल ही आयोजन समिति का भी गठन भी किया जाएगा।

उपस्थित रहे

सागर तिवारी, राजीव कुमार, वरुण कुमार,महेंद कुमार्र,विशाल,अनूप,पी शकर,सिद्धनाथ सिंह,राजेश पांडे, धरवीर,सूरज, हरदीप,प्रवीण कुमार,सोनू सिंह।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More