संवाददाता
जमशेदपुरः सीबीएमडी द्वारा संचालित स्वावलंबी झारखंड माइक्रो वेल्फेयर डेवलपमेंट सेंटर(एसजेएमडीसी) के माध्यम से चलाया जा रहा लघु ऋण वितरण शनिवार को माइकल जॉन प्रेक्षागृह में किया जायेगा. यह वितरण कुल 150 आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के बीच एक साथ किया जायेगा. इसमें मुख्यअतिथि के रूप में भारत सरकार के ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुदर्शन भगत व विशिष्ट अतिथि के रूप में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो व समाजसेवी सह उद्यमी बेली बोधनवाला शामिल रहेंगे. यह जानकारी सेंटर के चेयरमैन मुरलीधर केडिया, निदेशक अशेक गोयल, बंदे शंकर सिंह व मनोज कुमार सिंह नें बिष्टुपुर के रोड स्थित सेंटर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. इस मौके पर चेयरमैन ने बताया कि सीबीएमडी द्वारा एसजेएमडीसी के माध्यम से चलाया जा रहा लघु ऋण वितरण एक सामाजिक उद्यम है, जिसका उद्देश्य महिलाओं स्वाबलंबी बनाना है. 4 जुलाई 2012 को सेंटर द्वारा 50 महिलाओं पहली बार ऋण दे कर यह कार्य प्रारंभ किया गया था. वर्तमान में सेंटर द्वारा 980 महिलाओं लक्षु ऋण उपलब्ध करा कर स्वाबलंबन की दिशा में बढ़ने के लिए प्रेरित कर चुके हैं. श्री केडिया ने बताया कि उक्त सेंटर से ऋण लेकर महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के उपक्रमों को करते हुए अपनी आय में वृद्धि की है. मसलन सिलाई, किराना दुकान, सब्जी दुकान, ब्यूटी आदि.
Comments are closed.