राजकॉम चिटफंड निवेशक संघ ने बैठक कर लिया निर्णय


संवाददाता,जमशेदपुर
जादूगोड़ा यूसिल कालोनी सीआईएसएफ़ मैदान मे रविवार को राजकॉम चिटफंड निवेशक संघ के सदस्यो की बैठक हुई जिसमे सबसे पहले सांसद विद्युत वरन महतो को धन्यवाद दिया गया की उन्होने संसद मे कमाल सिंह के चिटफंड का मामला उठाया और जादूगोड़ा के हजारो चिटफंड पीढ़ितों को न्याय दिलाने की पहल की बैठक मे संघ को और मजबूत करने एवं नयी रणनीति पर विचार विमर्श किया गया और सर्वसममाती से यह निर्णय लिया की 26 मार्च को जमशेदपुर स्थित उपायुक्त कार्यालय मे एकदिवशीय धरना दिया जाएगा और डीसी से सीबीआई जांच और कमल सिंह की गिरफ्तारी की मांग करेगा बैठक मे यह भी निर्णय लिया गया की संघ द्वारा आंदोलन को और तेज़ किया जाएगा एवं ऐसा आंदोलन किया जाएगा जिसकी गूंज दिल्ली तक सुनाई देगी इस बैठक मे मुख्य रूप से अमित कारवा , बीएम अरुण , ज्योतिका चक्रवर्ती , सरस्वती कारवा , सहित सेकड़ों महिला पुरुष मौजूद थे ।