जमशेदपुरः एग्रिको स्थित सीएम आवास का घेराव करने जा रहे होम गार्ड के जवानों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सभी गिरफ्तार जवानों को साकची थाना ले जाया गया,जहां देर शाम निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया. इस संबंध में ऑल इंडिया होम गार्ड वेलफ्येर एसोसियेशन के प्रदेश सचिव सच्चिदानंद शर्मा ने बताया कि 20 मार्च 2015 को विधानसभा के समीप चल रहे अनिश्चतकालीन आमरण अनशन कर रहे होम गार्ड जवानों को मुख्यमंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया था कि सभी होम गार्ड जवानों को दूसरे विभाग मे समायोजित कर लिया जायेगा, लेकिन तीन माह हो गये, पर सरकार द्वारा इस मामले में कोई कार्रवाई नही की गयी, जिससे नाराज हो कर सीएम हाउस का घेराव करने का निर्णय लिया गया था. उन्होंने कहा कि 29 जून तक सरकार ने इस मामले में निर्णय नहीं लिया गया, तो 30 जून को रांची स्थित सीएम आवास के समक्ष पांच होमगार्ड जवान आत्मदाह करेंगे. आत्मदाह करनेवालों में रवि मुखर्जी, रंजू देवी, योगेद्र प्रसाद, गोरख राम व चंद्रशेखऱ ठाकुर शामिल रहेंगे. 29 जून को सभी जवान मोरहावादी मैदान में जुटेंगे.
