जमशेदपुर।
सिमडेगा में भूख से हुई संतोषी नाम की बच्ची की मौत के मामले में वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा कहा कि राज्य सरकार ये सुनिश्चित करे कि सिमडेगा जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और किसी गरीब के साथ खिलवाड़ न हो।वे जमशेदपुर के टेल्को के घोड़ाबांधा स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वैसे तो सरकार संवेदनशील है लेकिन कहीं न कहीं गांवों में नीतिगत फैसलों के क्रियान्वयन में संवादहीनता की स्थिति है जिसे दूर करना जरूरी है। अर्जुन मुंडा ने साफ तौर पर कहा कि इस मामले में अगर आधार को लेकर मुख्य सचिव के फैसले को जिम्मेवार ठहराया जा रहा है तो उसमें भी जांच कर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
Comments are closed.