जमशेदपुर।
परसुडीह स्थित सिदु कान्हु ओड़िआ मेमोरियल ओड़िआ बिद्यालय में शिक्षक दिवस बडे ही हर्सोलास के साथ मनाया गया । उक्त कार्यक्रम के मूख्य अतिथि उत्कल एसोसिएशन महिला शाखा जमशेदपुर के अध्यक्षा विजय लक्ष्मी दास दास थीं । सम्मानित अतिथि के रूप मे समाजसेवी श्री जयराम दासपात्र थे । इस कार्यक्रम के अध्यक्षता सिदो कान्हु मेमोरियल ओड़िआ बिद्यालय के महासचिव श्री शिवनाथ टुडु ने किया । मंच का संचालन बिद्यालय के प्रधानाचार्य श्री उपेन्द्र माझी ने किया । मूख्य अतिथि तथा अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर तथा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया । मूख्य अतिथि ने अपनी वक्तव्य में कहा कि शिक्षक ही देश के कर्णधार होते हैं । बच्चे तो कच्चे मिट्टी की तरह होते हैं । उन्हें जिस तरह से ढालो ढल जाते हैं । सम्मानित अतिथि श्री जयराम दासपात्रा ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें शिक्षकों को उचित सम्मान देने की जरूरत है । डॉ राधाकृष्णन के बाद शिक्षा के प्रति यदि किसी का ज्यादा योगदान रहा तो वह हैं हमारे भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम । शिक्षा के प्रति विशेष योगदान के लिए बिद्यालय के शिक्षिका सुलोचना मूर्मु, सारथी हांसदा, राहील बारला, जाश्मी सोरेन तथा सीता माझी को उत्कल एसोसिएशन महिला शाखा की ओर से सम्मानित किया गया। उत्कल एसोसिएशन महिला शाखा जमशेदपुर के सदस्या सुजाता चौधुरी, अंजलि दास, जयश्री महांती, सवितांजली महांती, सुशीला आचार्य उपस्थित थीं । धन्यवाद ज्ञापन श्री राम चन्द्र सोरेन ने किया ।इस कार्यक्रम बिद्यालय के शिक्षक शिक्षिका , छात्र छात्राओं के साथ साथ सर्वश्री कुनाराम बेसरा, बसन्त कुमार बास्के, आनंद कुमार माझी, सालखान सोरेन, टीकाराम बेसरा, फागुराम टुडु, दुःखु हेम्ब्रम, सी राम हेम्ब्रम, सुरेन्द्र बास्के, लक्षिन्द्र हांसदा, आदि उपस्थित थे । कक्षा के छात्र अमीत नाथ, आयूस्मान बैठा ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी पर भाषण दिया ।अंत सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत बच्चों के द्वारा ओड़िआ लोक नृत्य एवं सांथाली लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया
Comments are closed.