जमशेदपुर ।
सिटीएसपी रहते प्रशांत आनंद ने शहर में क्राइम कंट्रोल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनकी कार्यशैली काफी अच्छी है। शहर में हुए अपराध की सही तरीके से तफ्तीश कर अपराधी को जेल भेजा। वे जहां भी रहेंगे एक अच्छे अधिकारी के रूप में काम करेंगे। उक्त बातें बुधवार को टेल्को क्लब में उपायुक्त अमित कुमार ने कहा। बुधवार की शाम टेल्को क्लब में सिटी एसपी प्रशांत आनंद की विदाई समारोह मनाया गया। इस मौके पर एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने कहा प्रशांत आनंद ने शहर में क्राइम कंट्रोल किया। उन्होंने जब शहर की कमान संभाल ली तो उन्होंने नक्सल पर ध्यान दिया और सफलता मिली। सरकार की ओर से उनका चुनाव लातेहार एसपी के लिए किया गया है। वहां नक्सल समस्या है। जिस तरह यहां उन्होंने काम किया है, उसी प्रकार लातेहार में भी काम करेंगे। सिटी निवर्तमान एसपी प्रशांत आनंद ने कहा डीसी सर हमेशा एक बड़े भाई की भूमिका में रहे। जब भी उनसे मिला वे मुस्कुराते ही मिले। एसएसपी साहब के मार्गदर्शन में काम करने का अच्छा मौका मिला। सिटी एसपी प्रशांत आनंद कहते कहते भावुक हो गये। मौके पर डीडीसी सूरज कुमार, सिटी एसपी प्रभात कुमार, ग्रामीण एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा समेत सभी डीएसपी और थाना प्रभारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जिला पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष बुधराम उरांव ने किया।
Comments are closed.