जमशेदपुर।
बारीडीह स्थित विजया गार्डेन में शनिवार (11 अगस्त) को महिला ग्रुप की ओर से सावन झूला महोत्सव (झुलनोत्सव) का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने भागीदारी निभायी. आयोजन का मुख्य आकर्षण झूला रहा, जिसे रंग-बिरंगे फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था. इस दौरान आकर्षक परिधानों में सजी महिलाओं ने जहां झूले का आंनंद लिया, वहीं बच्चों व अन्य ग्रूप के लिये आयोजित प्रतियोगिताओं में भी सभी ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. विभिन्न प्रतियोगिताओं में अंत्याक्षरी, पहेली बूझो, डांस प्रतियोगिता में सभी ग्रुप की महिलाओं ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर सबसे बुजुर्ग महिला 85 वर्षीया शारदा देवी को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया और उनकी लंबी उम्र की कामना की गयी. कार्यक्रम में बबीता कुमार, प्रियंका वर्मा, निधि श्रीवास्तव, मीता पाल, वीणा झा, मुन्नी देवी, शकुंतला शर्मा, ज्योत्सना ने सक्रिय भूमिका निभायी.
Comments are closed.